कन्नौजः हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
December 15, 2025
कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलवीर सिंह के पर्यवेक्षण मे थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा दहेज के लिये हत्या के मुकदमे मे वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गत दिनों पूर्व थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर मे मृतिका श्रध्दा उर्फ रोहिनी से अतिरिक्त दहेज में 20 ग्राम सोने की चैन तथा एक फोर व्हीलर कार की मांग कर प्रताडित करने तथा जब मृतिका मांग पूरी न कर सकी तो फांसी लगाकर हत्या कर देना तथा मृतिका श्रध्दा उर्फ रोहिनी के पेट मे पल रहे तीन माह के शिशु का नष्ट हो जाने के सम्बन्ध मे मृतिका के पिता ओमशरण पुत्र सीताराम राजपूत निवासी ग्राम भोलापुर पोस्ट पूरनपुरवा, थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना इन्दरगढ़ पर अजीत सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया जिसके क्रम में अभियुक्त अजीत सिंह पुत्र परशुराम को गहिरा गांव के जाने वाले रास्ते की पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
