कन्नौजः तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार
December 15, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप अजेय के मार्गदर्शन में थाना गुरसहायगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मिरगांवा अण्डर पास से करीब 100 मीटर दूर सर्विस रोड़ से मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्तगण निहाल पुत्र विजेन्द्र निवासी ताजपुर नौकास्त, फूलमती मंदिर के पास कस्बा व थाना कोतवाली कन्नौज विजेन्द्र पुत्र श्रीपाल निवासी ताजपुर नौकास्त, फूलमती मंदिर के पास कस्बा व थाना कोतवाली कन्नौज व अरूण कुमार पुत्र रमेश निवासी देवीगंज थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर हाल पता मोर ताजपुर नौकास्त, फूलमती मंदिर के पास कस्बा व थाना कोतवाली कन्नौज को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 24.740 किग्रा नाजायज गांजा बरामद किया गया।
