संग्रामपुर: पल्स पोलियों अभियान! निकली जागरूकता रैली
December 13, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। 14 दिसंबर से होने वाले पल्स पोलियों अभियान को सफलता के शिखर तक ले जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह की अगुवाई में एक जागरूकता रैली निकाली गई।इस अभियान के तहत 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शत-प्रतिशत 0-5 वर्ष के बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिसम्बर से चलाए जाने वाले पल्स पोलियों अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूक रैली में क्षेत्र के समस्त आशा कार्यकत्री शामिल हुए। दो बूंद जिंदगी की- हर बच्चे को,हर बार और पोलियो का अभी अंत करे ,हर बच्चे की रक्षा करें का नारा लगाते जागरूकता टीम ने संग्रामपुर क्षेत्र में पल्स पोलियों अभियान को लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे और भारत देश को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिसम्बर से 18 दिसंबर तक महा पल्स पोलियों अभियान चला रही है इसी अभियान को सफलता की शिखर पर पहुंचाने के लिए आज जागरूकता रैली निकाली गई रैली।इस कार्यक्रम में ए आर ओ संतोष यादव, बीपीएम शम्भू नाथ पाण्डेय बीसीपीएम तीर्थराज यादव,विश्व स्वास्थ्य संगठन सदस्य व प्रतिरक्षण अधिकारी व क्षेत्र की समस्त आशा संगिनी,आशा बहू व स्वास्थ्य टीम शामिल हुई।
