सैफनीः स्वास्थ्य विभाग की टीम का छापा एक अस्पताल सील
December 28, 2025
सैफनी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग की लगातार छापेमारी के चलते नगर में एक अस्पताल को सील किया गया है । स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चैधरी ने निरीक्षण के दौरान सैफनी नगर स्थित हिन्द हेल्थ केयर अस्पताल को सील किया है । नगर में स्वास्थ्य विभाग टीम की भनक लगते ही झोलाछापों डाक्टरों ने अपने अपने अस्पतालों के शॉटर गिरा दिया । हिन्द हेल्थ केयर अस्पताल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है।
