बाराबंकी: मनरेगा में 125 दिन रोजगार की दी गई जानकारी
December 28, 2025
सिद्धौर /बाराबंकी। ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेंडवा में रविवार को पंचायत सचिवालय में जी राम जी योजना के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकसित भारत के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाले रोजगार के विस्तार की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि अब मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन के बजाय 125 दिन की रोजगार गारंटी दी जाएगी।पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में रोजगार सेवक अभिषेक कुमार ने मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को जी राम जी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नई योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने और गरीब व श्रमिक परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां पहले मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार मिलता था, वहीं अब जी राम जी योजना के अंतर्गत 125 दिन की रोजगार गारंटी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।बैठक में ग्राम प्रधान अवध राम यादव, मनरेगा अकाउंटेंट रितिक, टीए शुभम कुमार, रामदास, शिव मगन, सोहन, सत्येंद्र कुमार, रामसागर, सुखलाल, पंकज, शिवकरण, अरविंद सिंह, हरीश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैठक के उपरांत जी राम जी योजना के बैनर के साथ तालाब में चल रहे खुदाई कार्य स्थल पर मजदूरों का फोटो सेशन भी कराया गया।इस दौरान मनरेगा अकाउंटेंट ने तालाब पर पहुंचकर कार्य कर रहे मजदूरों को योजना की विस्तृत जानकारी दी और उनके अधिकारों से अवगत कराया। मौके पर कार्यरत मजदूरों में तुलसीराम, गीता देवी, उषा, राम कैलाश, अरुण कुमार, मालती देवी, अनीता देवी, रामदास, शिव मगन, साधु शरण, राजाराम, अंबर, पूनम, सुखलाल, सतगुरु, बिट्टू, आत्माराम, सुमन, चंद्रकला समेत बड़ी संख्या में मजदूर व ग्रामीण उपस्थित रहे।
