मिर्जापुर: महिला के साथ दुष्कर्म करने व वीडियों वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार
December 28, 2025
मिर्जापुर। जिले केथाना विन्ध्याचल पर एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनीध्पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने व वीडियों बनाकर वायरल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर आई.टी.एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी थाना विन्ध्याचल को अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में रविवार को निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रभान बिन्द उर्फ लुकुडू पुत्र रजिन्द्र बिन्द उर्फ चुण्डी निवासी ग्राम बनवारीपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तारी कर कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
