Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः पथ विक्रेता, रेहड़ी, फेरी वाले पीएम स्वनिधि योजना का उठाये लाभ, करायें आनलाइन आवेदन


प्रतापगढ़।जिले में परियोजना अधिकारी डूडा ने सोमवार को बताया है कि जून 2020 में शुरू की गयी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना ने प्रदेश के 1392 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स को सफलता पूर्वक लाभान्वित किया गया है। केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने हाल ही में मार्च 2030 तक पीएम स्वनिधि योजना के पुनर्गठन और विस्तार को मंजूरी दे दी है। इस योजना को अब वित्तीय समावेशन को व्यापक बनाने डिजिटल लेन देन अपनाने को बढ़ावा देने क्षमता निर्माण और वेण्डर्स और उनके परिवार को सामाजिक आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करके इसके प्रभाव को व्यापक बनाने के लिए पुनर्गठित किया गया है। नगर पालिका परिषदध्समस्त नगर पंचायतों मे प्रधानमंत्री स्टी्रट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पी0एम0स्वनिधि) योजना के अंर्तगत पथ विक्रेता, रेहड़ी, फेरी वालो को रूपये 15000 तक की कार्य करने हेतु ऋण की सुविधा बैंको के माध्यम से प्रदान की जाती है। ऋण वापसी एक वर्ष मे 12 मासिक किस्तो के माध्यम से वापस करना होता है। किसी भी प्रकार की बैंक गारन्टी नही देय है। समय परध्समय से पहले ऋण वापसी करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी। डिजिटल लेनदेन करने पर 50-100 रूपये तक की मासिक कैशबैक मिलेगा, प्रथम ऋण समय से वापसी पर द्वितीय किश्त 25000 रूपये व द्वितीय किश्त वापसी पर तृतीय किश्त 50000 रूपये ऋण बैंको के माध्यम से प्रदान किया जाता है। प्रथम ऋण के नये आवेदन ऑनलाइन आवेदनों की ऋण स्वीकृति, डिजिटली इनएक्टिव वेण्डर्स, वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं स्कीम लिंकेज को दृष्टिगत प्रत्येक नगर निकायों में प्रत्येक दिवस लक्ष्य निम्नवत निर्धारित किया जाता है। 

उन्होने बताया है कि नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ में प्रत्येक दिवस 10 प्रथम ऋण के नये आवेदन ऋण स्वीकृति वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं स्कीम लिकेज का लक्ष्य, प्रत्येक नगर पंचायत में प्रत्येक दिवस 5 प्रथम ऋण के नये आवेदन ऋण स्वीकृति वेण्डर्स प्रोफाइलिंग एवं स्कीम लिकेज का लक्ष्य है। प्रोफाइलिंग में छूटे हुये वेण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों की प्रोफाइलिंग एवं स्कीम लिंकेज कराना। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ समस्त नगर निकाय में संचालित हैं, वेण्डर्स अपना आनलाइन आवेदन नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ एवं नगर पंचायत प्रतापगढ़ मे ंकरा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |