बीसलपुर: बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय के पास पलटी गन्ने से भरी ट्राली! सड़क पर टूटी नाली के कारण ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, स्कूल बंद होने से टला बड़ा हादसा
December 28, 2025
बीसलपुर। रविवार दोपहर को बड़ागांव प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास सड़क पर बने नाली की डिप टूटी होने के कारण खेत से गन्ना लेकर क्रय केंद्र जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। सौभाग्य से रविवार होने और स्कूल बंद रहने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना हटाकर उसे सीधा किया। ट्राली पलटने से आसपास हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि यदि स्कूल खुला होता तो इस हादसे से बच्चों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी गई है और मार्ग पर टूटी नाली की मरम्मत की मांग की जा रही है।
