Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः जनपद में सर्दी का कहर, घने कोहरे से जनजीवन बेहाल,सड़कों पर रेंगते वाहन! कोहरे के चलते शारदा नदी में गिरी कार, चार युवक बाल-बाल बचे


पीलीभीत। जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार तड़के जिलेभर में कोहरे की घनी चादर छाई रही। हालात इतने खराब रहे कि सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और पूरे दिन आवाजाही बेहद सीमित रही।घने कोहरे और शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबकने को मजबूर रहे। केवल अत्यंत आवश्यक कार्यों के लिए ही लोग बाहर निकले। बाजारों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही नाममात्र रही। नौकरीपेशा लोग और किसान सभी को ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ी। कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों, चैराहों और बस स्टैंड पर लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए।कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी साफ दिखाई दिया। राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की गति बेहद धीमी रही। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर और लगातार हॉर्न बजाते हुए सफर करने को मजबूर दिखे। कई स्थानों पर छोटे-बड़े हादसों की आशंका बनी रही, जिससे लोग सहमे नजर आए।इसी बीच पूरनपुर क्षेत्र में  घने कोहरे ने एक बड़ा हादसा करा दिया। कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी में जा गिरी। कार में सवार चार युवक नदी में फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से बमुश्किल सभी को बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही कि समय रहते राहत मिलने से किसी की जान नहीं गई, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरे और शीतलहर से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है। तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा।प्रशासन  ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहन चलाते समय गति धीमी रखें, हेडलाइट और फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा आपस में सुरक्षित दूरी बनाए रखें। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखें। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और खुले में अलाव जलाते समय पूरी सावधानी बरतें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

पीलीभीत जनपद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी पीलीभीत के आदेशानुसार कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों तथा राजकीयध्अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में  29  एवं 30 दिसंबर 2025 को केवल छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |