प्रतापगढः औद्योगिक प्लेज पार्क की स्थापना पर शासन द्वारा मिलेगी सहायता सुविधाये
December 23, 2025
प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया है कि प्रदेश के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन में वृद्धि के परिपेक्ष्य में औद्योगिक आस्थान विकास हेतु भूमि की अधिकाधिक उपलब्धता के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम अनुभाग-2 उ०प्र० शासन के द्वारा निजी औद्योगिक पार्कों के विकास की योजना प्रारम्भ की गई हैं, जिसके अन्तर्गत निजी निदेशक द्वारा औद्योगिक प्लेज पार्क की स्थापना पर शासन द्वारा नियमानुसार सहायताध्सुविधा अनुमन्य की गई। उन्होने बताया है कि प्लेज पार्क की स्थापना के उद्देश्य से क्रय की जाने वाली भूमि पर शत-प्रतिशत स्टाम्प छूट अनुमन्य की जायेगी। औद्योगिक पार्क के विकास हेतु (अवस्थापना सुविधा) हेतु शासन द्वारा रूपये 50 लाख प्रति एकड़ प्रथम तीन वर्षों तक एक प्रतिशत साधारण ब्याज पर चैथे वर्ष से 6 प्रतिशत की ब्याज दर से अधिकतम रूपये 5 करोड़ निवेशक को कारपस मद से उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे प्रवर्तक को 6 वर्षों में धनराशि वापस करना होगा। योजनान्तर्गत निजी प्रवर्तकों द्वारा विकसित किये गये ’औद्योगिक पार्कों में न्यूनतम प्रति एकड़ एक इकाई को ऑवटित किया जाना अनिवार्य होगा तथा कुल विकसित औद्योगिक प्रयोजन की भूमि से से 75 प्रतिशत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए आरक्षित रखा जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता हैं।
.jpg)