दोस्तपुर/सुलतानपुर। जनपद सुलतानपुर में अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुलेआम ठेंगा दिखा दिया है। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवारे में बेखौफ चोरों ने पुलिस बीट से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोलते हुए लगभग 20 से 25 लाख के गहने व नगदी पर हाथ साफ कर दिया जिसने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। रात के सन्नाटे में अंजाम दी गई इस वारदात में चोर लाखों रुपये के सोना-चांदी और नकदी समेट कर फरार हो गए, जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरे रह गई।
जानकारी के मुताबिक बेलवारे निवासी रमेश कुमार पुत्र रामपाल की “नैतिक ज्वेलर्स” दुकान को चोरों ने पूरी योजना के साथ निशाना बनाया। 19ध्20 दिसंबर की आधी रात चोरों ने पहले शटर का ताला तोड़ा, फिर दीवार में बड़ी सेंध लगाकर दुकान में घुसे। इसके बाद इत्मीनान से दुकान में रखा करीब 7 किलो चांदी, 75दृ80 ग्राम सोना और लगभग 40 हजार रुपये नकद समेट लिया और मौके से फरार हो गए।
सुबह जब रमेश कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो मंजर देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। पूरी दुकान तहस-नहस थी और कीमती आभूषण गायब थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए जांच शुरू की, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।
इस सनसनीखेज चोरी से पूरे इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं और पुलिस हर बार सिर्फ “जांच जारी” का रटा-रटाया बयान दे रही है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर ज्वेलर्स की दुकानें भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित माने। व्यापारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाए, आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, नहीं तो आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं पुलिस का दावा है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अलग-अलग टीमें लगाकर चोरों की तलाश की जा रही है। हालांकि अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों तक कब पहुंचती है या यह मामला भी फाइलों में ही दफन होकर रह जाएगा।
