मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकध्थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को थाना चुनार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि 02 पिकअप सवार गो-तस्कर गोवंशों को मध्य प्रदेश से लादकर वाया-मीरजापुर होते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहें है। इस सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी कि गो-तस्करों द्वारा पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर अपने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अण्डरपास की तरफ घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, जब पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेर लिया गया तो गिरफ्तारी से बचने हेतु गो-तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ सीमित जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र के दांहिने पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है जबकि एक गो तस्कर भौगोलिकध्भौतिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा, मौके से बरामद 02 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंश तथा मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस दौरान बरामद एक पिकअप वाहन बिना नम्बर प्लेट तथा दूसरी पिकअप पर आगे एवं पीछे भिन्न-भिन्न नम्बर प्लेट लगा हुआ पाया गया। मौके से फरार गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
