मसौली । नवाबगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसा एवं धरौली में तहसील प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान एवं हल्का लेखपाल की मौजूदगी में जरूरतमंद गरीब महिला एवं पुरुषों को कंबल वितरित किए गए।
हल्का लेखपाल राजेश तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ठंड से बचाव के लिए गरीब एवं असहाय लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण परेशान न हो, इसके लिए प्रशासन लगातार गांव-गांव जाकर स्थिति का जायजा ले रहा है। इसी क्रम में बांसा और धरौली गांव में चिन्हित जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए गए।
कंबल पाकर ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और कहा कि कड़ाके की ठंड में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी राहत है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बांसा प्रतिनिधि रामसिंह यादव, प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत, रमाकांत राव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
