जगदीशपुर: पंचायत सचिवो ने किया विरोध, बांधी काली पट्टी
December 01, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। विभाग के अतिरिक्त कार्य व आन लाइन उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में समस्त पंचायत सचिव अब काली पट्टी बांधकर कार्य करने को ठान लिया है। विकास खंड के अंतर्गत स्थित तैनात पंचायत सचिव इस बात को लेकर आक्रोशित हैं कि उनसे एसआईआर फार्म से संबंधित कार्य तथा आन लाइन उपस्थिती दर्ज कराने के सरकारी निर्देश जारी किए गए हैं जिसके विरोध मे समस्त पंचायत सचिवों ने एकजुट होकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा यह निर्णय लिया कि अब काली पट्टी बांधकर ही कार्य करेंगे यह चार दिसंबर तक जारी रहेगा तथा उसके उपरांत पांच दिसंबर से ब्लॉक परिसर मे धरना का कार्यक्रम होगा।इस मौके पर एसोसिएशन जनपद अमेठी मनोज मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उवप्रव सुभाष पांडेय, रजनीश भाष्कर, संजय आनंद, निशा, प्रिया सिंह, अखिलेश गौतम, ओम प्रकाश, अतुल प्रताप, शहंशाह रिजवी, ओपी मिश्रा, आलोक दुबे समेत आदि सचिव उपस्थित रहे।
