संग्रामपुर: दयनीय स्थिति में पहुंची गौशाला, जिम्मेदार मौन
December 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के बनवीरपुर ग्राम पंचायत में स्थित अस्थाई गौशाला बनवीरपुर की स्थिति बहुत ही खराब दिखाई दे रही है। इस गौशाला में सैंकड़ों आवारा पशु संरक्षित है लेकिन उनकी हालत बहुत ही खराब स्थिति में पहुंच गई है।इस गौशाला में भारी गंदगी देखने को मिलती है गायों की स्थिति यह है कि आये दिन बीमार होकर मृत हो रही है। रविवार को इस गौशाला में देखरेख के अभाव में बीमार गाय को कौआ नोच रहा है गाय अपनी अंतिम सांसें गिन रही है ,लेकिन कोई देखरेख वाला नहीं है। संग्रामपुर क्षेत्र की गौशाला भगवान भरोसे ही चल रही है। संबंधित विभाग से अधिकारी बड़ी मुश्किल से ब्लाक तक आ जाते हैं यही संग्रामपुर के लिए बहुत बड़ा काम हो रहा है। ब्लॉक की स्थिति यह हो चुकी है कि समाचारपत्र के माध्यम से समस्या न उठे तो गौशाला ही गायब हो जाय । फिलहाल दिन - प्रतिदिन संग्रामपुर की अधिकांश गौशाला की स्थिति दयनीय होती जा रही है उस अस्थाई गौशाला में संरक्षित गाय- गोवंश सुरक्षित नहीं है।न तो ठीक से उपचार होता है न खान -पान सही है।यहां तक कि ठंड आ गई है लेकिन किसी भी गौशाला में अभी तक त्रिपाल भी नहीं लगाया गया है। जबकि जिलाधिकारी का सख्त निर्देश है कि बेजुबान गाय -व गोवंश के साथ लपरवाही नहीं होनी चाहिए ।
