Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

जामोः एसआईआर फॉर्म भरने का काम 70 प्रतिशत पूर्ण- रतन सिंह



अशोक कुमार पाण्डेय

जामो/अमेठी। खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने जनता से अपील किया कि जो एसआई आर फॉर्म भरने का काम चल रहा है यह बहुत अच्छा मौका है जो बाहर के लोग हैं उनके नाम को हटाने का या जो डबल हो गए हैं उनके नाम को डिलीट करने का यह सारी जानकारी धीरे-धीरे उन्होंने बताया कि जनता जो है बीएलओ संपर्क करके इसमें बढ़-कर करके भाग ले और यही नहीं उन्होंने कहा लोग अपने नाम को शामिल भी करायें समय-समय पर यह अभियान चलता रहता है 


इसके लिए जागरूक हो और फिर फॉर्म भरने की प्रक्रिया में एसआईआर फॉर्म को जरूर भरें और लोगों को भी प्रेरित करें एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि यदि किसी के डबल नाम हो गए हैं तो इसकी जानकारी बीएलओ को दें उसमें से एक डिलीट हो जाएगा और सरकार का यह काम बहुत ही सराहनीय है इससे जो गलत नाम है वह खारिज हो जाएंगे और सही लोगों को मतदान करने का अवसर मिलेगा खंड विकास अधिकारी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि विकास कार्य और कार्यालय में और अच्छा हो जैसा कि अन्य ब्लॉकों में कार्यालय में सफाई कुर्सी बेंच बहुत अच्छी लगी होती है उन्होंने कहा आप देख लीजिए मेरे आने के बाद कार्यकाल को चकबंद किया जा रहा है अच्छी कुर्सियां भी लग गई है रंगाई पुताई साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का जो स्तंभ लगा हुआ है उसको बहुत अच्छा बना दिया जाएगा कुछ दिनों में ब्लॉक बहुत अच्छा दिखने लगेगा  तमाम खंड विकास अधिकारी आए कोई 12 बजे आता था तब कोई 1 बजे कोई आता ही नहीं था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आप समय से पहले विकासखंड जामो पहुंच जाते हैं और कार्यालय की हाल खबर भी जो विकासखंड में हैं उनकी भी लेते रहते हैं आमजन से मिलने में भी बहुत सुलभ है आशा है आपके कार्यकाल में  विकासखंड का अच्छा विकास होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |