Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडरों को मिला प्रशिक्षण


मसौली/बाराबंकी। स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के सभी हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर (एचडब्लूए) एवं एचडब्लूएच को किशोर स्वास्थ्य कुंजी का विमोचन एवं वितरण किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्र फॉर नॉलेज एंड डेवलपमेंट (सीकेडी) द्वारा संचालित प्रोजेक्ट उत्थान के अंतर्गत आयोजित किया गया।किशोर स्वास्थ्य कुंजी का संयुक्त रूप से विमोचन सीएचसी बड़ागांव के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधेश्याम एवं जनपद प्रशिक्षण विशेषज्ञ सीकेडी  माधुरी श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किशोर स्वास्थ्य कुंजी दिशानिर्देशों में कार्यरत हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर एवं स्वयंसेवकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री है। यह किशोरों के स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और समानता जैसे विषयों पर संवाद को सरल, प्रभावी और व्यावहारिक बनाने में सहायक होगी।विमोचन के उपरांत प्रतिभागियों को किशोर स्वास्थ्य कुंजी की विषय-वस्तु एवं उपयोग पर संक्षिप्त अनमुखीकरण प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम (एसएचडब्ल्यूपी) मोबाइल एप्लिकेशन पर रिपोर्टिंग, उपयोग एवं तकनीकी पहलुओं से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों का हर स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों, हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर एवं शिक्षकों की क्षमता विकास करना है, ताकि वे किशोरों को सही जानकारी प्रदान कर सकें, स्वस्थ व्यवहार को प्रोत्साहित करें तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान में सहायता कर सकें।इस अवसर पर बीईओ जैनेंद्र, एआरपी राजेश, एएचसी श्रीमती रीना श्रीवास्तव, जिला समन्वयक शैलेंद्र सिंह, क्लस्टर समन्वयक सहित सीकेडी की जनपद प्रशिक्षण विशेषज्ञ श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |