बाराबंकीः गुड शेफर्ड विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
December 23, 2025
रामसनेही घाट/बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर स्थित गुड शेफर्ड विद्यालय में मंगलवार को हर वर्ष की भांति वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक सुरेश कुमार राणा ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर श्री राणा ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों की खुशी और भविष्य के लिए निरंतर संघर्ष करते हैं, उसी तरह प्रभु यीशु मसीह ने मानवता के कल्याण के लिए स्वयं को क्रूस पर बलिदान कर दिया। उनका यह त्याग हमें जीवन, प्रेम और शांति का संदेश देता है। उन्होंने सभी को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों पर अभिभावकों और शिक्षकों ने खूब तालियां बजाईं।
