सोनभद्र। आज डॉ0 सुधीर कुमार मिश्र, प्रबंधक, श्री प्रमोद जी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशहरा, शाहगंज, सोनभद्र, ने भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से नैमिषारण्य अतिथिगृह डालीबाग लखनऊ में आत्मीय मुलाकात कर नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया एवं सोनभद्र आने का निमंत्रण भी दिया जिसपर श्री चौधरी ने सहर्ष सहमती प्रदान करते हुए मकरसंक्रांति बाद सोनभद्र आने बात कही, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने उच्च शिक्षा के गिरते स्तर एवं नित्यप्रति हो रहे व्यवसायी करण पर भी चिंता व्यक्त किया तथा हर गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति समय से मिले सके जोर दिया ताकि पैसे के अभाव में किसी भी गरीब यतीम दलित पिछड़े की पढ़ाई ना रुके इसे भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता बताया।
!doctype>
