संग्रामपुर: सड़क दुर्घटना में युवक घायल
December 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे जवाहर सिंह तिहैतनपुर संग्रामपुर निवासी सतीश पुत्र जियालाल उम्र 25 वर्ष का सड़क दुघर्टना में घायल हो गए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल सतीश के पिता जियालाल ने बताया कि मेरा पुत्र सतीश कुमार अमेठी किसी काम से मोटरसाइकिल से गया था वापस आते वक्त डेढपसार के नजदीक थाना संग्रामपुर क्षेत्र में निजी विद्यालय के पास इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे इनके शरीर में गहरी चोट आ गई। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां ईलाज किया जा रहा है।
.jpg)