संग्रामपुर: कमरे का ताला तोड़ कर घर में हुई चोरी
December 01, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के चण्डेरिया निवासी दौलतराम पुत्र महराजदीन ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि रविवार की शाम लगभग 6 से 7 के बीच कुछ अज्ञात चोरों ने मेरे घर की दीवार फांद कर घर के अंदर कमरे का ताला तोड़ रखें अलमारी में नकदी सहित जेवरात चोरी कर ले गये। पीड़ित ने बताया कि मैं एक दुकान चलाता हूं दुकान बंद करने के बाद जब घर पहुंचा तो देखा कमरा खुला पड़ा है समान बिखरे हुए हैं।कमरे के अंदर रखी अलमारी, बड़ा संदूक,छोटा संदूक सभी का ताला तोड़ कर 5000 रूपया नकदी सोने - चांदी के आभूषण अज्ञात चोर उठा ले गए हैं। पीड़ित ने बताया कि चोरों को पुलिस प्रशासन का भय नहीं रह गया है यही कारण है कि क्षेत्र असुरक्षित महसूस कर रहा है।
.jpg)