अमेठीः पारम्परिक ग्राम्य किसान मेले का समापन, उन्नत तकनीक से आय बढ़ाने का संदेश
December 26, 2025
अमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दिनांक 23 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक पारम्परिक ग्राम्य किसान मेले का आयोजन कृषि भवन, ताला, जनपद अमेठी में सफलतापूर्वक किया गया। मेले का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक उपयोग एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उनकी आय में वृद्धि करना रहा। मेले के अंतिम दिवस 26 दिसंबर 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवनीत कुमार मिश्र द्वारा आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या से प्राप्त टमाटर की उन्नत किस्म की पौध किसानों में वितरित की गई। इसके साथ ही किसानों की सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले किसानों को नैनो यूरिया की बोतलें निःशुल्क प्रदान की गईं। किसान मेले के अंतिम दिवस पर माननीय विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाकर खेती से आय बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने चार दिनों तक मेले में लगे विभिन्न विभागीय एवं निजी स्टालों का अवलोकन किया और स्टाल प्रतिनिधियों एवं कृषि विभाग के कार्मिकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। मेले के दौरान जनपद के विभिन्न अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा रबी फसलों की उन्नत खेती, पशुपालन, मृदा परीक्षण, उर्वरक प्रबंधन सहित अन्य कृषि संबंधित विषयों पर किसानों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। किसानों की समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया गया। अंत में उप कृषि निदेशक, अमेठी द्वारा किसान मेले के सफल आयोजन पर सभी अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, वैज्ञानिकों, स्टाल प्रतिनिधियों एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए मेले का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
