संग्रामपुर: जी राम जी के तहत सभी पंचायत में चला जागरूकता अभियान
December 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को विकासखंड संग्रामपुर के सभी पंचायत भवनों पर विकसित भारत- जी राम जी -नई योजना जो मनरेगा के स्थान ले रही जिसमें अब 100 की जगह पर 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जा रही है। जी राम जी के तहत गांव के विकास का प्लान ग्राम पंचायत खुद बनाएंगे जिसमें जल संरक्षण ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर और आजीविका पर फोकस होगा। इस योजना के बारे में जागरूकता के लिए क्षेत्र के सभी पंचायत में कार्यक्रम लगाए गए। ताकि ग्रामीणों को इसके फायदे और ग्राम सभा का विकास योजना(ळच्क्च्) के तहत सशक्तिकरण के बारे में बताया जा सके। इस कार्यक्रम को लेकर खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह ने बताया कि आज क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत धौरहरा और बड़गांव पंचायत भवन पर ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया साथ ही विकासखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन पर जी राम जी के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया उन्होंने बताया कि योजना ग्रामीण विकास को गति देने और ग्रामीणों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य लाई गई है जिसमें उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर और अपने गांव के विकास को सीधे भागीदारी का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम भवसिंहपुर, संग्रामपुर,जरौटा, तारापुर, भावलपुर, बनवीरपुर खौपुरबुजुर्ग, मड़ौली, ठेंगहा,करनाईपुर, मधुपुर खदरी, कंसापुर,गंगापुर,शुकुल पुर, सहित 37 ग्राम सभाओं की पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
