प्रतापगढः जंगली सुअर के हमले से युवक घायल
December 20, 2025
लालगंज/प्रतापगढ। जंगली सुअर के अचानक हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लालगंज कोतवाली के दीवानी वार्ड निवासी सूर्य तिवारी उर्फ दीपक 42 होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। वह शनिवार की सुबह करीब दस बजे खेत की ओर गये थे। इस बीच अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। युवक की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने घायल को स्थानीय ट्रामा सेण्टर पहुंचवाया। यहां युवक का इलाज किया गया। जंगली सुअर के हमले से वार्ड में दहशत छा गयी। अधिवक्ता राजेश तिवारी वन विभाग को सूचित करते हुए हिंसक जानवर को पकड़वाने की मांग की है।
.jpg)