प्रतापगढः समाधान दिवस में आयीं 119 शिकायतें, 13 निस्तारित
December 20, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक सौ उन्नीस शिकायतो मे चैदह का निस्तारण हुआ। एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से जुडी दिखी। सर्वाधिक शिकायत राजस्व की उन्यासी, पुलिस सोलह, विकास विभाग आठ, विद्युत छः, आपूर्ति पांच व अन्य विभागों की भी पांच शिकायते आयीं। समाधान दिवस में संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष आशीष तिवारी व महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने भी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने अधिवक्ताओे को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। वहीं एसडीएम ने शेष एक सौ पांच शिकायतों के निस्तारण के बाबत टीम का गठन भी कराया। एसडीएम ने सभी शिकायतों को मातहतो से मौके पर पहुंचकर निस्तारण कराए जाने को कहा। समाधान दिवस में तहसीलदार गरिमा वर्मा, नायब तहसीलदार पंकज कुमार, पूर्ति निरीक्षक अमित शुक्ला, वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र, अधिशाषी अधिकारी इन्द्र प्रताप सिंह, एसडीओ विद्युत आशुतोष कुमार आदि रहे।
.jpg)