संग्रामपुर: गुड गवर्नेंस के तहत मिल रही है ओपीडी की सुविधा
December 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में गुड गवर्नेंस के तहत ओपीडी चलाई गई जिसमें नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए कई योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। इसमें ई- संजीवनी ( ऑनलाइन ओपीडी) सबसे प्रमुख है। जो पहले ऐसी डिजिटल सेवा है जहां चिकित्सा दूर से ही परामर्श देते हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत ऐसी योजनाएं के बारे में भी जानकारी दी गई जिसमें बताया गया नकद रहित इलाज और दवा का खर्च कवर करती है। जिससे जब से होने वाले खर्च काम होते हैं और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता पहुंच बढ़ती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत केंद्र सरकार की बहुत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ योजना है इसमें गरीब और कमजोर परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा खबर देता है जिसमें द्वितीयक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती का खर्च शामिल होता है और यह कैशलेस इलाज की भी सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने बताया की गुड गवर्नेंस सुदूर इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा रही है। चाहे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेला लगाकर या आई संजीवनी के माध्यम से। सस्ती दावों के लिए अस्पताल में जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं जिसमें 90 फीसदी छठ पर दवाई मिल रही हैं। उन्होंने कहा की सेवाओं की गुणवत्ता लाभार्थियों के अनुभव पर होता है। आज सुशासन सप्ताह के तहत ओपीडी में 250 से अधिक मरीज देखे गए जिनका लैब के तहत जांच की गई गर्भवती महिलाओं की भी विभिन्न प्रकार की जांच की गई उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए निशुल्क दवा आदि दी गई।
