जामो: पीले ईटों से मानक विहीन बन रही सड़क
December 23, 2025
जामो/अमेठी।ग्राम प्रधान घोसियान विकासखंड जामो जनपद अमेठी द्वारा एक सड़क बन रही है नियमानुसार तो गिट्टी पढ़ने के बाद में उसकी कुटाई की जानी चाहिए और पर्याप्त मात्रा में गिट्टी पढ़नी चाहिए लेकिन यहां के ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव इरशाद अहमद है आपकी मिली भगत से सड़क इस तरह बन रही है कि जो सड़क के किनारे दीवाल बनाई जाती है वह भी जगह-जगह से हिल रही है उसे हाथों से उखाड़ सकते हैं निकाल सकते हैं एक-एक डेढ़ हाथ पर कोई गिट्टी नहीं है बिना गिट्टी के ही मिट्टी डाल दी जा रही है इस तरह से यह सड़क बन रही है मिट्टी डालने का मतलब है कि उसकी धक दे रहे हैं और ऊपर से या तो खंडजा लग जाएगा या तो आरसीसी सड़क बन जाएगी इस तरह का कोई बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है किस विभाग से बन रही है कौन बनवा रहा है किस बिभाग से बन रही है इस तरह का कोई बोर्ड भी नहीं है इस तरह से धन की बांट हो रही है इसी ग्राम सभा में कई ऐसी सड़के हैं जो पीले पीले ईटों से बनाई गई है बहुत ही बेकार बनी है जिनकी जांच पड़ताल कभी नहीं होती और मिली भगत से यह खेल चलता रहता है जनपद के जिलाधिकारी जनपद के मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी जामो आशा है इस खबर का संज्ञान लेंगे और मामले पर कार्रवाई करेंगे जिससे सड़क मानक के अनुरूप बने और जो बगल में अंशुमान अस्पताल बन रहा है आरोग्य मंदिर बना हुआ है चल रहा है उसके लिए भी रास्ता बन जाए जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिले।
