शाहबाद: समाजसेवी उस्मान और आमिल ने रक्तदान कर बचाई जिंदगी
December 28, 2025
शाहबाद। शाहाबाद क्षेत्र के मित्तरपुर अहरोला निवासी समाजसेवी उस्मान खान और आमिल खान ने बरेली के करुणा अस्पताल में रक्तदान कर एक जिंदगी बचाई शाहबाद क्षेत्र के बड़ा गांव ग्राम प्रधान शाहिद खान की भतीजी लंबे समय से बीमार है बीमारी के चलते खून की कमी हो गई थी डॉक्टर ने बताया की मरीज के अंदर मात्र दो यूनिट खून बचा है तुरंत ही खून का इंतजाम किया जाए आनन-फानन में ग्राम प्रधान पुत्र सोहिल खान अपने दोस्त उस्मान आमिल और चांद बाबू के साथ करुणा हॉस्पिटल बरेली पहुंच गए और दोस्तों ने अपना रक्तदान कर जान बचाई फिलहाल मरीज की हालत बेहतर बताई जा रही है।
