बाराबंकी । लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात नहर किनारे परदेसी शराब के एक सेल्समैन के साथ मारपीट कर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने युवक को बेरहमी से पीटने के बाद उसके पास से करीब 65 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को पहले जिला अस्पताल और बाद में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लदई का पुरवा गांव निवासी पवन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल, शिवनाम गांव स्थित देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन के रूप में कार्यरत है। पवन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 10रू15 बजे दुकान बंद कर अपने नौकर के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान ठेके की कैंटीन चलाने वाला मनीराम पुत्र गंगा प्रसाद निवासी सरैंया डीह भी उसकी मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था।
जैसे ही वे शिवनाम गांव के पास दहिला पोखरा मार्ग पर स्थित नहर के करीब पहुंचे, वहां पहले से मौजूद दो बाइकों पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल जबरन रोक ली। इसके बाद बदमाशों ने पवन कुमार के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास मौजूद करीब 65 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
इस संबंध में लोनी कटरा थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान के लिए साइबर माध्यम से भी जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.jpg)