बीसलपुर। नगर में अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका से लेकर ईदगाह चैराहे तक पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देते नजर नहीं आ रहे हैं। कोतवाली गेट से दयाल मेडिकल तक मार्ग के दोनों ओर चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण रास्ता संकरा हो गया है। इससे मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस तक घंटों जाम में फंसी रहती हैं। वहीं नगर पालिका गेट से ईदगाह चैराहे तक एक ओर फल विक्रेताओं के ठेले और दूसरी ओर ई-रिक्शाओं की भरमार ने हालात और बिगाड़ दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में तत्कालीन एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए मार्ग पर पोल लगवाए थे, जिससे जाम की समस्या में काफी सुधार हुआ था। उनके स्थानांतरण के बाद किसी भी अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने की सुध नहीं ली। लोगों का आरोप है कि अधिकारी स्वयं जाम में फंसने के बावजूद हूटर बजाकर निकल जाते हैं, जबकि आम राहगीरों को घंटों परेशान होना पड़ता है। इस लापरवाही को लेकर नगरवासियों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है और शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।
