पीलीभीत। किसान दिवस के अवसर पर मंगलवार को पंजाब एंड सिंध बैंक, बरेली अंचल के अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं में मेगा एग्रीकल्चर फाइनेंसिंग कार्निवल शिविरों का आयोजन किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की जयंती पर 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
किसान दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली से महाप्रबंधक (वित्तीय समावेश) अशनी कुमार ने बरेली अंचल की विभिन्न शाखाओं का दौरा किया। इस दौरान उनका मुख्य उद्देश्य किसान ग्राहकों को बैंक द्वारा संचालित कृषि संबंधी विभिन्न उत्पादों व योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें अधिक से अधिक लाभ के लिए जागरूक करना रहा।
अशनी कुमार के नेतृत्व में पीलीभीत शाखा में भी मेगा एग्रीकल्चर फाइनेंसिंग कार्निवल शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जनपद की ऐमी, बमरौली, जोगीठेर, कबीरपुर कासगंजा, कलीनगर, मझोला, पीलीभीत, पूरनपुर, रामनगरा, उदयकरणपुर, जर्रा सहित सितारगंज व डाबोरा सेवा शाखाओं के शाखा प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आंचलिक कार्यालय बरेली के आंचलिक प्रबंधक किरण शंकर, मुख्य प्रबंधक अमित मोहन अस्थाना तथा पीलीभीत शाखा के शाखा प्रबंधक राधेश्याम प्रभाकर मौजूद रहे। इस दौरान बैंक की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं, फसल ऋण, कृषि अवसंरचना, यंत्रीकरण और किसान हित से जुड़ी योजनाओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिविर के दौरान पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं द्वारा 37 किसान ग्राहकों को लगभग 30.62 करोड़ रुपये की कृषि ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। अधिकारियों ने किसानों से बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाने का आह्वान किया।
