बीसलपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के प्राइवेट बस स्टैंड पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा रोष जताया और भारत सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पड़ोसी देश में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं और खुलेआम मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। इस मौके पर नगर महामंत्री अवनीश रतन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को इस गंभीर मुद्दे पर सख्त रुख अपनाना चाहिए। यदि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस विषय को मजबूती से नहीं उठाया गया तो हालात और अधिक भयावह हो सकते हैं।
प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष बबीता सक्सेना, नगर संरक्षक नरेश चंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, युवा नगर अध्यक्ष दीपक मौर्य, युवा नगर महामंत्री प्रतीक ठाकरे, नगर मीडिया प्रभारी योगेंद्र गंगवार, नगर सचिव वीरेंद्र गंगवार, उपाध्यक्ष शिवम गंगवार, मुकेश गोस्वामी, महिला नगर अध्यक्ष कृति शर्मा, युवा नगर मंत्री रवि यादव, मीडिया प्रभारी पियूष गंगवार, कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा, पश्चिम प्रभारी विवेक श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, नीरज सक्सेना, सुखपाल मौर्य, सर्वेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
