शाहबाद। उपजिलाधिकारी शाहबाद द्वारा दी गई आख्या संख्या-845ध्एस0टी0 दिनांक 21.12.2025 के क्रम में तहसील शाहबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिचपुरी में मिट्टी के अवैध खनन के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की गई है।
जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि गाटा संख्या 621 (रकबा 0.0730 हे0) में ब्रजलाल पुत्र बुद्धी तथा गाटा संख्या 623 (रकबा 0.0720 हे0) में नत्थू पुत्र बुद्धी, निवासीगण ग्राम मथुरापुर, श्रेणी-1 के संक्रमणीय भूमिधर के रूप में दर्ज हैं। उक्त दोनों गाटा संख्याएँ आपस में सटी हुई पाई गईं, जिनमें कुल 3675 घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया जाना पाया गया।
प्रकरण में संलिप्त संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध रूपये 15 लाख (रूपये पन्द्रह लाख मात्र) का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्यवाही की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जिन गाटा संख्याओं के लिए मिट्टी निकासी हेतु विधिवत अनुज्ञा पत्र निर्गत किए जाते हैं, केवल उन्हीं गाटों से मिट्टी की निकासी अनुमन्य होगी। इसके विपरीत किसी भी प्रकार का अवैध खनन पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
.jpg)