रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी अवैध खनन करने वालो पर कहर बनकर टूट पड़े हैं। रामपुर अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाने की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीती रात डीएम साहब स्वयं रात को एक बजे अजीतपुर स्थित चैक पाइंट व जीरो पाइंट पर वाहनों की चैकिंग करते हुए नजर आये। जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
रामपुर में अवैध खनन को लेकर डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने स्पष्ट शब्दों में बोल रखा हैं कि किसी भी हाल में रामपुर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों की डयूटी भी चैक पाइंटों पर लगाई गई हैं जिससे अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ हैं। डीएम इस मामले में इतने संजीदा हैं कि वह अपने आदेशों की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीती रात स्वयं अपने काफिल के साथ अजीतपुर स्थित चैक पाइंट व जीराो पाइंट पर पहुंच गये और वाहनों की उपलब्ध प्रपत्रों के आधार पर जांच की जिसमें उप खनिज का परिवहन पूर्णता विधिसम्मत पाया गया। जिलाधिकारी यहीं नहीं रूके बल्कि चैक पाइंट पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कर्तव्य निर्वहन की भी बारीकी के साथ जांच की जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए डयूटी पर पाये गये। उन्होने डयूटी पर तैनात रात्रिकालीन अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश दिये कि भविष्य में यदि कोई भी वाहन अवैध रूप से अथवा बिना वैध प्रपत्रों के उप खनिज का परिवहन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
.jpg)