प्रतापगढ़ः सीडीटीपी योजना के तहत ग्रामीणांचल प्रशिक्षार्थियों को किया जा रहा है प्रशिक्षित
December 15, 2025
प्रतापगढ़। जिले के राजकीय पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य ने सोमवार को बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग डिप्लोमा सेक्टर के अन्तगर्त जनपद प्रतापगढ़ में दो पालीटेक्निक संस्थाओं में छात्रध्छात्राएं अध्ययनरत है। जनपद प्रातपगढ़ में दो पालीटेक्निक निर्माणाधीन है, निकट भविष्य में शिक्षणध्प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। केन्द्र सरकार के सहयोग से कम्यूनिटी डेवलपमेन्ट थ्रू पालीटेक्निक (सीडीटीपी) योजना के अन्तर्गत ग्रामीणांचल के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देकर उन्हे स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। संस्था में वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं का कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से 100 प्रतिशत सेवायोजन हुआ है। भू-गर्भ जंल विभाग के सहयोग से संस्था में बरसात के पानी के प्रबन्धन हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराया जा रहा है।
.jpg)