बाराबंकीः धन्नाग मेला देखने गया मूकदृबधिर युवक लापता
December 02, 2025
निंदूरा/बाराबंकी। कुर्सी थाना क्षेत्र के मोहसंड गांव निवासी राजाराम का 18 वर्षीय मूकदृबधिर पुत्र बब्लू रविवार दोपहर धन्नाग मेला देखने निकला था, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। युवक के न आने पर परिजनों ने मेला परिसर, आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां पूरी रात तलाश की, लेकिन बब्लू का कोई सुराग नहीं मिला।थक हारकर सोमवार सुबह राजाराम ने कुर्सी थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम को सक्रिय कर आसपास के क्षेत्रों, मेला स्थल और संभावित जगहों पर खोज अभियान तेज कर दिया गया है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही बब्लू का पता लगाने की उम्मीद है, जबकि दूसरी ओर परिजन उसके सुरक्षित लौटने की प्रार्थना करते हुए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
.jpg)