लखनऊ: बीकेटी चेयरमैन ने बीएलओ को संविधान की किताब चित्र देकर किया सम्मानित
December 02, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले की बीकेटी नगर पंचायत वार्ड नंबर 18 ग्राम उमरभारी के सेक्टर भौली बूथ संख्या 217 एसआईआर पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के कार्य को लेकर बीएलओ मोहिनी आभा को गांव की सभी मतदाताओं के फॉर्म दिनांक 29ध्11ध्2025 को पूर्ण रूप से भर दिया था। वहीं सोमवार को बूथ पर चिनहट ब्लॉक प्रमुख ऊषा सेन, बीकेटी नगर पंचायत चेयरमैन गनेश रावत ने बीएलओ मोहिनी आभा को संविधान की किताब व बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का चित्र देकर सम्मानित किया तथा बीएलओ का सहयोग करने वाले, जोन प्रभारी,विजय यादव, सेक्टर प्रभारी कमलेश यादव व मुलायम यादव, जितेंद्र, मनजीत, अजित, मोहित, विनोद, पंकज अन्य ग्राम वासियों के सहयोग से गांव का सम्मान बढ़ाया है। बीकेटी चेयरमैन गणेश रावत ने सभी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
