अमेठीः राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फ्रेशर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
December 02, 2025
अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में मंगलवार को फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बीफार्मा व डी फार्मा प्रथमवर्ष के नवप्रवेशित द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फ्रेशर कार्यक्रम में बीफार्मा प्रथम वर्ष से ज्ञान प्रकाश यादव मिस्टर फ्रेशर और उदिशा त्रिपाठी मिस फ्रेशर चुनी गई। वहीं डी फार्मा प्रथम वर्ष से प्रसून पाण्डेय मिस्टर फ्रेशर व जस्मीन बानो एवं मिस फ्रेशर बनी। संस्थान के प्राचार्य डॉ अनूप मैती ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रेशर कार्यक्रम के माध्यम से जूनियर एवं सीनियर छात्रों के बीच में समन्वय स्थापित होता है और वह बेहतर प्रोफेशनल करियर के लिए तैयार होते हैं। प्राचार्य ने सभी नव प्रवेशित छात्र -छात्राओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
