बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को गीता जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर आध्यात्मिक माहौल से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने श्रीमद्भगवत गीता का पूजन कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने गीता के श्लोकों का मनोयोग से पाठ किया।
प्रधानाचार्य मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाली दिव्य पुस्तक है। उन्होंने कहा कि यदि हम सनातन संस्कृति के मूल्यों को जीवन में उतारें, तो जीवन की हर समस्या का समाधान सरलता से हो सकता है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपप्रधानाचार्य जनार्दन मिश्रा, रमेश पाल, आलोक शुक्ला और मोहित रस्तोगी ने विशेष भूमिका निभाई। इसके अलावा वरिष्ठ आचार्य दिनेश पाल, भगत सिंह, दौर्गादत्त, तेज प्रकाश, बुद्धसेन और अंकित कुमार सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ छात्रों में सांस्कृतिक चेतना जगाते हैं, बल्कि उन्हें अपने धर्म और परंपराओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
.jpg)