बीसलपुर। शहर के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ी पहल करते हुए विधायक विवेक वर्मा ने नगर के मोहल्ला दुर्गाप्रसाद और मोहल्ला हबीबुल्लाह खां सुमाली में शासन द्वारा स्वीकृत दो अर्बन आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का शुभारंभ किया। फीता काटकर केंद्रों को जनता को समर्पित करते हुए विधायक ने कहा कि अब स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ घर के पास ही उपलब्ध होगा।अपने संबोधन में विधायक ने बताया कि इन आरोग्य केंद्रों के शुरू हो जाने से दोनों मोहल्लों सहित आसपास की पूरी आबादी को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को अब छोटीदृछोटी बीमारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं जाना पड़ेगा।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. आलमगीर ने बताया कि केंद्रों पर चिकित्सकों की नियमित तैनाती की जाएगी और प्रत्येक सप्ताह मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि केंद्रों में दवा वितरण से लेकर प्राथमिक उपचार तक सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
उद्घाटन के बाद दोनों केंद्रो पर आए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में डॉक्टर सविता विद्यार्थी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
