आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके मे चोरों ने पिता के तेहहवी कार्यक्रम मे शामिल होने गए परिवार के बंद मकान को निशान बना मकान का ताला तोड़ नकदी सहित कीमती जेवरात चोरी घटना को अंजाम दे फरार हो गए। पडोसी से मिली जानकारी पर पीडित ने सोमवार को स्थानीय कृष्णा नगर थाने मे लिखित शिकायत की है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित जय प्रकाश नगर निवासी मिथिलेश शर्मा पुत्र स्वा राम मूरत शर्मा के अनुसार बीते 7 दिसम्बर को उनके
पिता का देहान्त हो गया था जिनकी तेहहवी कार्यक्रम मे वह 18 से 20 दिसम्बर तक परिवार संग शामिल होने गए थे और 21 दिसम्बर को पड़ोसियो द्वारा उनके घर का ताला टूटा देख फोन पर चोरी की जानकारी दी। जिसके पश्चात उन्होंने अपने दोस्तों को घर भेजा तो उन्होने बताया कि सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसके पश्चात वह अपने परिवार संग लखनऊ स्थित अपने निवास पहुंच स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली मे पुलिस से सोमवार को लिखित शिकायत की है। वही पीडित का कहना था चोरों ने उनके घर की अलमारी के लाकर मे रखा करीब 40 से 45 हजार रुपये नगदी सहित सोना, चाँदी के जेवरात चोरी गए है। पुलिस के अनुसार पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
.jpg)