रामनगर/बाराबंकी। किसानों की मेहनत और फसलों की प्यास को समझते हुए सोमवार की शाम प्रशासन खेतों तक पानी पहुंचाने की चिंता लेकर जमीन पर उतरा। तहसील रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलखिया के पास स्थित बिलखिया रजवाहे का ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध्उपजिलाधिकारी रामनगर गुंजिता अग्रवाल ने स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजवाहे की वर्तमान स्थिति, जल प्रवाह, सफाई व्यवस्था और संभावित अवरोधों का गहनता से जायजा लिया। खेतों की ओर बहते पानी को देखकर उन्होंने यह स्पष्ट किया कि किसानों को सिंचाई में किसी भी तरह की परेशानी स्वीकार्य नहीं होगी।इस मौके पर तहसीलदार रामनगर विपुल सिंह सहित राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जल निकासी की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि रजवाहे की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों की फसलें पानी के अभाव में न सूखें।निरीक्षण के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि यदि रजवाहे में कहीं भी अतिक्रमण, गंदगी या जल प्रवाह में बाधा पाई गई तो उसे तत्काल हटाया जाएगा और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों से भी भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि सिंचाई से जुड़ी किसी भी समस्या की सूचना बिना संकोच तहसील प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उसका समाधान हो सके। प्रशासन किसानों के साथ खड़ा है और क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाएगी।
प्रशासन की इस सक्रियता से किसानों में उम्मीद जगी है कि अब खेतों तक पानी पहुंचेगा और उनकी मेहनत रंग लायेगी।
