शाहबाद: मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हुईं दो महिलाएं
December 24, 2025
शाहबाद। मार्ग दुर्घटनाओं में दो महिलाएं मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवड़ी खुर्द निवासी 38 वर्षीय आसमीन अपने पति नन्हें के साथ मोटर साइकिल द्वारा अपने गांव जा रहीं थीं, उनके साथ नाजमीन उम्र 28 वर्ष भी थीं। मार्ग पर आसमीन का दुपट्टा मोटर साइकिल के पहिये में फंस जाने के कारण वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गईं। उनके साथ में नाजमीन भी मोटरसाइकिल से गिर गईं। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया गया।
.jpg)