शाहबाद। बुधवार को मिशन शक्ति टीम थाना शाहबाद द्वारा पटवाई स्थित वृद्ध आश्रम में जरूरतमंदों को कंबल एव भोजन वितरित किया गया साथ ही साथ उनकी समस्याओं के बारे में संज्ञान लिया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम थाना शाहबाद से महिला उपनिरीक्षक कंचन धामा ने वृद्ध आश्रम में मौजूद लोगों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो वह निश्चिंत होकर पुलिस को फोन करें,उनकी समस्याओं का निराकरण करने की पूरा प्रयत्न किया जाएगा। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम थाना शाहबाद से महिला उप निरीक्षक कंचन धामां महिला आरक्षी आरती कसाना मौजूद रही।