तिलोई: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत
December 22, 2025
तिलोई/अमेठी। शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से शिवरतनगंज कस्बा निवासी श्रीराम शर्मा उम्र करीब 55 वर्ष की मौत हो गई। उक्त सड़क हादसा शिवरतनगंज से सेमरौता मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।परिजन गंभीर रूप से घायल श्रीराम शर्मा को उपचार हेतु लखनऊ के लिए निकले लेकिन उनकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक रामजी शर्मा कैटरिंग कार्य से जुड़े हुए थे।वह अपने सरल, सौम्य एवं मिलनसार व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र के लोगो में काका नाम से प्रसिद्ध थे।स्थानीय लोगों के मुताबिक वह हर किसी के सुख-दुःख में बिना किसी स्वार्थ के सदैव खड़े होते थे।जरूरतमंदों की मदद करना उनके जीवन का महत्वपूर्ण ध्येय था। अचानक उनकी मौत से परिजनों समेत उनके शुभचिंतकों में शोक का माहौल है।
