पीलीभीत। पूरनपुर में मंगलवार को बिजली कनेक्शन काटे जाने का मामला उग्र विवाद में तब्दील हो गया। एक अधिवक्ता का विद्युत कनेक्शन काटे जाने से नाराज अधिवक्ता और बिजली विभाग के कर्मचारी आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ा कि एसडीओ कार्यालय पर जमकर हंगामा, कहासुनी और मारपीट के आरोप लगे। हालात बिगड़ते देख गुस्साए बिजली कर्मियों ने पूरे नगर की बिजली आपूर्ति ठप कर दी, जिससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।बताया गया कि सोमवार को बिजली विभाग द्वारा एक अधिवक्ता का कनेक्शन काटा गया था। इसी को लेकर मंगलवार को कई अधिवक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंचे और एसडीओ से वार्ता की कोशिश की। एसडीओ के कार्यालय में मौजूद न होने पर अधिवक्ताओं ने वहीं विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अधिवक्ताओं और बिजली कर्मियों के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते-ही-देखते हाथापाई में बदल गई।
बिजली विभाग के कैशियर ने आरोप लगाया कि अधिवक्ताओं ने उसके साथ मारपीट की। घटना से आक्रोशित बिजली कर्मियों ने विरोधस्वरूप नगर की बिजली सप्लाई बंद कर दी। बिजली गुल होते ही नगर में अफरा-तफरी मच गई और तनाव का माहौल बन गया।स्थिति बिगड़ने पर मामला कोतवाली पहुंचा। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे, जहां एसडीएम और सीओ ने हस्तक्षेप कर हालात संभाले और दोनों पक्षों से बातचीत की। कैशियर ने अधिवक्ताओं के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद नगर में कुछ समय तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
