Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित


पीलीभीत। स्थानीय इकरा पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को मदद फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें प्रतिभाओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता

प्रतियोगिता तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गई। इसमें प्रथम स्थान इकरा, कनीज और फारिया ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अतिया, सिदरा खान और रहनुमा रहीं, जबकि तृतीय स्थान इल्म फातिमा, अक्शा और शाहिदा को मिला। इसके अलावा फलक खान, फलक, शाइस्ता, इल्म, फरिया, हुजैफा, वाफिया शमसी, अफसा और इकरा नूर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमिताभ अग्निहोत्री ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, क्योंकि सही दिशा ही सफलता की कुंजी होती है। उन्होंने कॉलेज के नाम की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘इकरा’ का अर्थ तालीम है और यह कॉलेज अपने शैक्षणिक वातावरण व ऐसे आयोजनों के माध्यम से इस अर्थ को सही मायने में चरितार्थ कर रहा है।

मदद फाउंडेशन की समन्वयक समीना शाहिद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य केवल जीत-हार नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूक बनाना है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अखलाक हसन खान ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा कि कॉलेज विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर वसीमुद्दीन खान, नजीर हुसैन, अफसार अहमद, मधु सक्सेना, रजनी सक्सेना, शबाना खान, मेहविश खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |