मसौली/ बाराबंकी । सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज चैराहे पर स्थित एक मकान के बरामदे में सो रहे वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक वृद्ध लंबे समय से बीमार बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार सफदरगंजदृबदोसराय मार्ग पर स्थित रानीगंज गांव के पुराने विवादित बाड़े में अपने परिजनों के साथ रह रहे 70 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र शंभूदयाल बीती रात बरामदे में सो रहे थे। शनिवार सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो ओमप्रकाश मृत अवस्था में पड़े थे। इसकी सूचना मृतक की बहू शालिनी निगम द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने मौके की जांच कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सफदरगंज के पूर्व प्रधान स्वर्गीय मोहनलाल अवस्थी का यह वर्षों पुराना बाड़ा है, जिसमें कुछ वर्ष पहले एग्रो विभाग का कार्यालय भी संचालित था। वर्तमान में पूर्व प्रधान के पोते राज मोहन अवस्थी परिवार सहित लखनऊ में रहते हैं।
बताया गया कि मृतक ओमप्रकाश निगम की कुछ जमीन का हिस्सा इसी बाड़े से लगा हुआ था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि मृतक काफी दिनों से अस्वस्थ भी थे। थाना प्रभारी अमर चैरसिया ने बताया कि सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)