बीसलपुर। विकासखंड क्षेत्र के गांव अहिरपुर नगला में कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला में किसानों को प्राकृतिक खेती, आधुनिक कृषि यंत्रों और विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अनिल वर्मा ने कहा कि प्राकृतिक खेती अपनाने और उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग से उत्पादन लागत घटती है और पैदावार में वृद्धि होती है। उन्होंने बताया कि सरकार समय से सब्सिडी काटकर धान, गेहूं, मसूर व सरसों के प्रमाणित बीज उपलब्ध करा रही है।उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली ₹2000 की सहायता राशि का सही उपयोग करने की सलाह दी, ताकि समय पर सिंचाई और फसल सुरक्षा संभव हो सके। साथ ही खरीफ फसलों पर विशेष ध्यान देने और आवश्यकता अनुसार कीटनाशकों के प्रयोग की जानकारी दी गई।
इस मौके पर गंगा प्रकाश, गया प्रसाद, रामदीन, पूरनलाल, प्यारेलाल, सियाराम, ज्ञान प्रकाश, सत्यवीर, संजय, राम बहादुर, उग्रसेन, दाताराम, महिपाल, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, महेंद्र पाल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
