पीलीभीतः जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने गौवंश आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण! शीतलहर के बीच गौवंश सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं परखी, दिए सख्त निर्देश
December 28, 2025
पीलीभीत। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच गौवंश की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में गौवंश आश्रय स्थलों की सतत निगरानी की जा रही है, ताकि सर्द मौसम में किसी भी गौवंश को परेशानी का सामना न करना पड़े।इसी क्रम में जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने विकासखंड क्षेत्र के भीखमपुर उर्फ प्रानपुर एवं कटकवारा स्थित गौवंश आश्रय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शीतकालीन बचाव व्यवस्थाओं, पशुओं के स्वास्थ्य, खानपान, स्वच्छता एवं सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण में पाया गया कि दोनों ही आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आश्रय स्थलों को चारों ओर से सुरक्षित रूप से ढका गया है, जिससे ठंडी हवाओं का सीधा प्रभाव गौवंश पर नहीं पड़ रहा है। इसके साथ ही चारे एवं भूसे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित पाई गई।कटकवारा गौवंश आश्रय स्थल पर वर्तमान में 60 गौवंश संरक्षित हैं, जबकि भीखमपुर उर्फ प्रानपुर आश्रय स्थल पर 28 गौवंश सुरक्षित रखे गए हैं। सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए तथा उनके लिए नियमित चारा, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध है।निरीक्षण के उपरांत जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने कर्मचारियों एवं देखभालकर्ताओं को निर्देश दिए कि शीत ऋतु में गौवंश की विशेष निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में थोड़ी सी लापरवाही भी पशुओं के स्वास्थ्य पर असर डाल सकती है, इसलिए समय पर चारा, भूसा एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश भी दिए गए।
